Featured Post

किसानों के लिए एक मोटर में दो मशीन चलाने का जुगाड़

किसान बचत कैसे करें  भारत में किसान के लिए बचत ही उसका मुनाफा है। क्योंकि बाजार उसके अनुकूल नहीं है। जो भी किसान फसल उगाता है, वो पशुपालन भी करता है। इस प्रकार किसान पशुपालन के द्वारा अतिरिक्त आय अर्जित करता है। ये अतिरिक्त आय ही उसकी बचत होती है। किसान अपने छोटे छोटे खोजी तरीकों से बचत के तरिके ढूंढता रहता है। आज हम यहाँ ऐसे ही एक तरीके की बात कर रहे है। जी हाँ किसान की बचत का एक तरीका जिसे अपनाकर किसान अपनी बचत व श्रम का बेहतर तरीके से उपयोग का सकता है। हम बात करेंगे चारा काटने वाली मशीन की। हर किसान पशुपालन करता है। पशुओं की देखरेख में उसका बहुत सा समय जाया होता है। अगर ऐसे तरीके अपनाकर वह कार्य करे तो उसके धन व समय की बचत होगी। आज हम इस वीडियो में हरा चारा काटने वाली मशीन के प्रयोग की बात करेंगे।  एक मोटर से दो मशीन कैसे चलाएं  जैसा की वीडियो में दिखाया गया है, सबसे पहले आप बाजार से 5 X 3 फ़ीट के दो पत्थर लेकर आएं। फिर चारा काटने वाली मशीन के पैरों के नाप से उस पर चार छेद करके नट व बोल्ट की सहायता से मशीन को अच्छे से उस पत्थर पर फिक्स कर लें। ...

राजस्थान के मेले

राजस्थान मेलों के लिए मशहूर है।

राजस्थान के नवलगढ़ कस्बे के सुप्रसिद्ध बदराना पशु मेले में लगी एक स्टाल का चित्र। नवलगढ़ हवेलियों के लिए विश्व विख्यात है। सर्दी के मौसम में यहाँँ पर विदेशी सैलानियों की आवक बहुत बढ जाती है। नवलगढ़ कस्बा राजस्थान के झुन्झुनूंं जिले में स्थित है। यहाँ पर पहूँचने के लिए आप जयपुर या दिल्ली से रेल, बस के माध्यम से सफर कर सकते हैं। कस्बा शेखावाटी के प्रमुख भ्रमणीय स्थलों में से एक है। कस्बे में प्रमुख दर्शनिय स्थलों में , पोदारों, पाटोदिया, सेकसरिया, जयपुरिया, हवेलिया हैं। जिन पर मुगलकालिन शैली में चित्रकारी देखते ही बनती है।

Comments

Popular posts from this blog

किसानों के लिए एक मोटर में दो मशीन चलाने का जुगाड़

बाजरा की रोटी और। .........

शेखावाटी-नवलगढ़