Featured Post

किसानों के लिए एक मोटर में दो मशीन चलाने का जुगाड़

किसान बचत कैसे करें  भारत में किसान के लिए बचत ही उसका मुनाफा है। क्योंकि बाजार उसके अनुकूल नहीं है। जो भी किसान फसल उगाता है, वो पशुपालन भी करता है। इस प्रकार किसान पशुपालन के द्वारा अतिरिक्त आय अर्जित करता है। ये अतिरिक्त आय ही उसकी बचत होती है। किसान अपने छोटे छोटे खोजी तरीकों से बचत के तरिके ढूंढता रहता है। आज हम यहाँ ऐसे ही एक तरीके की बात कर रहे है। जी हाँ किसान की बचत का एक तरीका जिसे अपनाकर किसान अपनी बचत व श्रम का बेहतर तरीके से उपयोग का सकता है। हम बात करेंगे चारा काटने वाली मशीन की। हर किसान पशुपालन करता है। पशुओं की देखरेख में उसका बहुत सा समय जाया होता है। अगर ऐसे तरीके अपनाकर वह कार्य करे तो उसके धन व समय की बचत होगी। आज हम इस वीडियो में हरा चारा काटने वाली मशीन के प्रयोग की बात करेंगे।  एक मोटर से दो मशीन कैसे चलाएं  जैसा की वीडियो में दिखाया गया है, सबसे पहले आप बाजार से 5 X 3 फ़ीट के दो पत्थर लेकर आएं। फिर चारा काटने वाली मशीन के पैरों के नाप से उस पर चार छेद करके नट व बोल्ट की सहायता से मशीन को अच्छे से उस पत्थर पर फिक्स कर लें। ...

बता मेरे यार सुदामा रै…..


स्कूल की छात्राओं का YouTube पर धमाल, डाला ऐसा गाना, 81 लाख ने सुना


भगवान कृष्ण और सुदामा पर सरकारी स्कूल की लड़कियों दुवारा गाया गया गाना सोसल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ये गीत इन दिनों यू-ट्यूब और तमाम दूसरी साइट्स पर भी छाया हुआ है। रोहतक के सांघी गांव के डॉ. स्वरूप सिंह गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल की 9वीं, 10वीं और 11वीं की छात्राओं द्वारा गाए गए इस गीत ‘बता मेरे यार सुदामा रै…..भाई घणे दिना में आया’ को लगभग 81 लाख लोग सुन चुके हैं।
संगीत के साथ पढ़ाई में भी अव्वल ये बच्चियों विधि, ईशा, शीतल, मनीषा, मुस्कान और रिंकू को सराहना के फोन देश के कोने-कोने से आ रहे हैं। इन बच्चियों ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता- पिता और म्यूजिक टीचर सोमेश जांगड़ा को दिया है।आप भी जब इस गाने को सुनेंगे तो बस सुनते ही रह जाओगे।जिस तरह से इन लड़कियों ने ये गाना गाया है इस गाने की मिठास दिल को सीधा छू रही है। एक बात तो है भारत में प्रतिभा की कमी बिल्कुल भी नही है और उस प्रतिभा को सोसल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला है जिसने पुरे भारत से चुन चुन कर प्रतिभाशाली लोगों को नए मुकाम तक पंहुचा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बाजरा की रोटी और। .........

किसानों के लिए एक मोटर में दो मशीन चलाने का जुगाड़

पृथ्वी का अमृत-तिल का तेल सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ