Featured Post

किसानों के लिए एक मोटर में दो मशीन चलाने का जुगाड़

किसान बचत कैसे करें  भारत में किसान के लिए बचत ही उसका मुनाफा है। क्योंकि बाजार उसके अनुकूल नहीं है। जो भी किसान फसल उगाता है, वो पशुपालन भी करता है। इस प्रकार किसान पशुपालन के द्वारा अतिरिक्त आय अर्जित करता है। ये अतिरिक्त आय ही उसकी बचत होती है। किसान अपने छोटे छोटे खोजी तरीकों से बचत के तरिके ढूंढता रहता है। आज हम यहाँ ऐसे ही एक तरीके की बात कर रहे है। जी हाँ किसान की बचत का एक तरीका जिसे अपनाकर किसान अपनी बचत व श्रम का बेहतर तरीके से उपयोग का सकता है। हम बात करेंगे चारा काटने वाली मशीन की। हर किसान पशुपालन करता है। पशुओं की देखरेख में उसका बहुत सा समय जाया होता है। अगर ऐसे तरीके अपनाकर वह कार्य करे तो उसके धन व समय की बचत होगी। आज हम इस वीडियो में हरा चारा काटने वाली मशीन के प्रयोग की बात करेंगे।  एक मोटर से दो मशीन कैसे चलाएं  जैसा की वीडियो में दिखाया गया है, सबसे पहले आप बाजार से 5 X 3 फ़ीट के दो पत्थर लेकर आएं। फिर चारा काटने वाली मशीन के पैरों के नाप से उस पर चार छेद करके नट व बोल्ट की सहायता से मशीन को अच्छे से उस पत्थर पर फिक्स कर लें। फिर बची हुयी जगह पर मोटर को ए

#1 Excel 2017 I page setup I I Page setup in Excel 2017 I



पेज सेट अप इन एक्सेल 

कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आप के ऑफिस/बिज़नस/स्माल/शॉप वर्क को आसान बनांने के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है। आइये आज अपन इस एप्लीकेशन में पेज सेटअप कैसे करते है, जानते है।
सबसे पहले आप ने जो काम एक्सेल में किया है उस फाइल को ओपन कर लें।  उसके बाद फाइल मेनू में जाये और प्रिंट के ऑप्शन पर माउस को लेकर जाएँ । अब आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे जहाँ पर आप को प्रिंट preview के ऑप्शन पर क्लिक करना है।  क्लिक करते ही कंप्यूटर आप को आप की फाइल जिस में आप ने काम किया है उसका preview दिखायेगा की आप का पेज प्रिंट होने के बाद ऐसा आएगा। यहाँ पर आप को प्रिंट, पेज सेट अप, ज़ूम, नेक्स्ट पेज, शो मार्जिन, व क्लोज प्रिंट preview दिखायेगा।  आप को पेज सेट अप पर क्लिक करना है। अब आप को नेक्स्ट ऑप्शन पेज सेट अप का दिखायेगा जिसमे आप को चार ऑप्शन मिलेंगे
 1. Page 2.Margin 3. Header/Footer and 4. Sheet
आप को पेज में कई ऑप्शन मिलेंगे जहाँ पर आप अपने पेज को पोर्ट्रेट लेना कहते है तो इसे टिक कर दे। अगर आप को लैंडस्केप प्रिंट चाहिए तो आप इसे टिक कर दे। फिर नीचे स्केलिंग ऑप्शन में को दो ऑप्शन मिलेंगे एडजस्ट to and fit to यहाँ आप अगर एडजस्ट तो को 100 % रखते है तो ये by defalt  होता है।  अगर आप अपने कंटेंट को एक ही पेज में लेना चाहते है तो fit to ऑप्शन का चयन करे।  इसमें एक्सेल आप के कंटेंट को एक ही पेज पर प्रिंट कर देगा, लेकिन वह इसे फिट करेगा यानि फोंट की साइज को छोटा करेगा ताकि आप का प्रिंट एक ही पेज पर आ जाये।  ये एक्सरसाइज़ ठीक नहीं होती।  क्यंकि इस में कंप्यूटर पुरे कंटेंट को जितना आप ने एक्सेल फाइल में लिखा है, और सेलेक्ट कर के प्रिंट के लिए कमांड दिया है उसे एक ही पेज पैर प्रिंट कर देगा। अगर आप का कंटेंट ज्यादा है और आप ने सेलेक्ट कर के कमांड दे दिया तो एक्सेल उसे एक ही पेज में प्रिंट करने के लिए छोटा कर देगा। इसलिए आप नार्मल साइज जो 100 % है उस पैर ही रखे। नीचे पेपर साइज का ऑप्शन दिया है जिसमे आप A4 size का सलेक्शन करें। फिर प्रिंट क्वालिटी जो 600 dpi है उसे चेंज न करे। आगे आप को पेज पर अगर नम्बरिंग चाहिए तो आप उसे auto ऑप्शन पर रहने दे।
2. Margin 
मार्जिन ऑप्शन सबसे महत्वपूरण है। इसमें आप अपने पेज का मार्जिन सेट करेंगे। इसमें अगर आप ने मार्जिन ऊपर नीचे व दाएं बाएं बराबर रखा है तो आप का प्रिंट बिलकुल पेज के सेण्टर में आएगा। नीचे ऑप्शन सेंटर न पेज दिया है, उसमे दो ऑप्शन हैं। होरिजेंटल व वर्टीकल। होरिजेंटल पेज पैर प्रिंट को ऊपर की साइड में प्रिंट करने के लिए टिक करें।  वर्टीकल प्रिंट को पेज के बीच में प्रिंट करेगा।  दोनों को टिक करेंगे तो पेज प्रिंट को बिलकुल सेंटर में करेगा।
3. Header/Footer
इसमें आप अपने पेज के प्रिंट पर जो हेड में व बिलकुल नीचे प्रिंट चाहते है , उसे कस्टमाइज़ कर सकते है। जैसे आप के बिज़नस या शॉप का नाम ऊपर आ जाये व एड्रेस वगेरह नीचे आ जाये तो आप दोनों सेक्शन में उसे लिख देंगे तो कंप्यूटर उसे हेड में व पेज के बिलकुल नीचे प्रिंट कर देगा। जैसे कोई लेटर हैड होता हो।
4. Sheet
शीट में  एरिया सेलेक्ट कर सकते है।  कमांड दे सकते है की ये वाली रो मेरे को दुबारा यहाँ कहिये प्रिंट में वगेरह।

तो इस प्रकार अपन ने पेज सेटअप का प्रयोग करके अपने काम को आसान बना सकते है। विडियो में आप सकते है। एक्सेल पर और आने वाले विडियो के चैनल को सब्सक्राइब करे। आप को आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताए।
धन्यवाद !

Comments

Popular posts from this blog

किसानों के लिए एक मोटर में दो मशीन चलाने का जुगाड़

Tropical cyclone OCKHI: Low pressure area in the Bay of Bengal

Convert your voice in typing in any language. How this work ?